Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत जून 2022 तक बने रहेंगे पद पर


  • नई दिल्ली। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत को जून 2022 तक एक साल का विस्तार दिया गया है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा मंगलवार को इसे लेकर एक आदेश जारी किया गया। मंत्रालय ने आदेश में कहा है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 30 जून, 2021 के बाद एक साल की अवधि (30 जून, 2022 तक) के लिए कांत के कार्यकाल के विस्तार को अपनी मंजूरी दे दी। 65 वर्षीय लोक सेवक को इस पद पर कार्यकाल में तीसरी बार विस्तार दिया गया है।

1980 बैच के आईएएस अधिकारी कांत “मेक इन इंडिया”, स्टार्ट-अप इंडिया, “अतुल्य भारत” और “गॉड्स ओन कंट्री” पहल के प्रमुख अगुआ थे। 2019 में कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने अमिताभ कांत के कार्यकाल को सीईओ, नीति आयोग के रूप में 30 जून, 2019 से आगे दो साल की अवधि के लिए 30 जून, 2021 तक बढ़ाने को मंजूरी दी थी।