राजस्व सूचना निदेशालय वाराणसी की टीम ने राजातालाब हाइवे पर छापा मारकर ट्रक समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया। टीम ने ट्रक से साढ़े ३८ कुन्तल गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत पांच करोड़ ७५ लाख रुपये बतायी गयी है। टीम ने माल समेत ट्रक को सीज कर तस्करों को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार राजस्व सूचना निदेशालय वाराणसी के द्वारा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत टीम को गत ११ जनवरी को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि गांजा की एक बड़ी खेप वाराणसी आने वाली है जिसकी आपूर्ति जौनपुर के बादशाहपुर में होनी है। तस्करों की ट्रक प्रयागराज के रास्ते मिर्जामुराद रुट से आने वाला है। इस सूचना पर राजस्व सूचना निदेशालय की टीम सर्तक हो गयी और गत ११ जनवरी को सायंकाल राजातालाब में नाकेबन्दी शुरु कर दिया। चेकिंग के दौरान टीम ने गांजा लदी ट्रक को पकड़ लिया ओर मौके से दो गांजा तस्करों को धरदबोचा। ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक में लदा पशु आहार की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा गया साढ़े ३८ कुन्तल गांजा बरामद किया। टीम का कहना है कि पकड़े गये गांजा तस्करों का सम्बन्ध उड़ीसा और आन्ध्रप्रदेश के नक्सल इलाके में रहने वाले गांजा तस्करों से है। जिसकी छानबीन की जा रही है। तस्करों से कड़ी पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर टीम जौनपुर के गांजा तस्करों की तलाश में जुट गयी है।
Related Articles
jagran.com क्रिप्टो करेंसी के बहाने 15 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार, बिहार-झारखंड, उत्तराखंड तक फैला था जाल – varanasi police arrested man who cheated 15 crores on the pretext of crypto currency 2–3 minutes यूपी के वाराणसी में पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश करके अच्छी कमाई के लालच देकर 15 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य शुभम उर्फ विशाल मौर्या को गिरफ्तार किया है। ठगी के शिकार हुए लोगों की संख्या लगभग तीन हजार है और पुलिस को आशंका है कि ठगी की रकम 50 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। Hero Image क्रिप्टो कैरेंसी में निवेश के बहाने ठगी करने का आरोपित (दाएं से दूसरा) HighLights दो साल पहले बनाई थी कंपनी धन दोगुना करने का देते थे झांसा 50 करोड़ तक पहुंच सकती है ठगी की धनराशि जागरण संवाददाता, वाराणसी। क्रिप्टो करेंसी में निवेश करके अच्छी कमाई के लालच देकर 15 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य रामनगर के भीटी मच्छरहट्टा निवासी शुभम उर्फ विशाल मौर्या को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और ढाई लाख की यामाहा की बाइक बरामद हुई है। मामले में सात अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। ठगी के शिकार हुए लोगों की संख्या लगभग तीन हजार है और पुलिस को आशंका है कि ठगी की रकम 50 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। साइबर क्राइम थाना पुलिस को रामनगर के राजू कुमार की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच में पता चला कि सितंबर 2022 को बस्ड ग्लोबल नाम की कंपनी शुरू की गई थी। इसका ऑफिस रामनगर में था। ठगों ने कंपनी को विश्वसनीय बनाने के लिए वेबसाइट आदि भी बनवाया था। उन्नाव का अर्जुन शर्मा, बदायूं के सुकतिया चितरी का राजकुमार मौर्या, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग का प्रकाश जोशी कंपनी के निदेशक थे। रामनगर के भीटी मच्छरहट्टा के नवनीत सिंह, शुभम मौर्या, पंचवटी के विकास नंदा, गोलाघाट का मो. दानिश खान, रामेश्वर पंचवटी के सत्यम पांडेय को सुपरवाइजर बनाया गया। इन लोगों ने स्थानीय युवकों को अच्छा वेतन और कमीशन का लालच देकर नौकरी पर रखा और इनके जरिए 600 दिन में रुपये दोगुणा करने का झांसा देकर लोगों से क्रिप्टो करेंसी में निवेश कराने का काम शुरू किया। इस खबर को पूरा पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए
Post Views: 52 वाराणसी। क्रिप्टो करेंसी में निवेश करके अच्छी कमाई के लालच देकर 15 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य रामनगर के भीटी मच्छरहट्टा निवासी शुभम उर्फ विशाल मौर्या को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और ढाई लाख की यामाहा की बाइक […]
ज्ञानवापी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी कोर्ट के आदेश को किया है चैलेंज
Post Views: 525 नई दिल्ली । वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट जहां मंगलवार को सिविल कोर्ट में पेश किया जाना है वहीं मामले से जुड़े एक पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आज ही सुनवाई भी होनी है। बता दें कि सोमवार को हुए सर्वे में […]
विश्वनाथ मंदिर के महंत का अनशन तीसरे दिन भी जारी
Post Views: 650 विश्वनाथ मंदिर के महंत डाक्टर कुलपति तिवारी का अनशन गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। डाक्टर कुलपति तिवारी की सेहत पर परिजनों द्वारा नजर रखी जा रही है। हर आठ घंटे पर पारिवारिक चिकित्सक द्वारा उनका ब्लडप्रेशर और पल्स रेट नापा जा रहा है। २६ जनवरी से अन्न-जल त्याग कर देने […]