वाराणसी

करोड़ोंका गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार


राजस्व सूचना निदेशालय वाराणसी की टीम ने राजातालाब हाइवे पर छापा मारकर ट्रक समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया। टीम ने ट्रक से साढ़े ३८ कुन्तल गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत पांच करोड़ ७५ लाख रुपये बतायी गयी है। टीम ने माल समेत ट्रक को सीज कर तस्करों को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार राजस्व सूचना निदेशालय वाराणसी के द्वारा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत टीम को गत ११ जनवरी को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि गांजा की एक बड़ी खेप वाराणसी आने वाली है जिसकी आपूर्ति जौनपुर के बादशाहपुर में होनी है। तस्करों की ट्रक प्रयागराज के रास्ते मिर्जामुराद रुट से आने वाला है। इस सूचना पर राजस्व सूचना निदेशालय की टीम सर्तक हो गयी और गत ११ जनवरी को सायंकाल राजातालाब में नाकेबन्दी शुरु कर दिया। चेकिंग के दौरान टीम ने गांजा लदी ट्रक को पकड़ लिया ओर मौके से दो गांजा तस्करों को धरदबोचा। ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक में लदा पशु आहार की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा गया साढ़े ३८ कुन्तल गांजा बरामद किया। टीम का कहना है कि पकड़े गये गांजा तस्करों का सम्बन्ध उड़ीसा और आन्ध्रप्रदेश के नक्सल इलाके में रहने वाले गांजा तस्करों से है। जिसकी छानबीन की जा रही है। तस्करों से कड़ी पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर टीम जौनपुर के गांजा तस्करों की तलाश में जुट गयी है।