खेल

उत्तर प्रदेशने लगायी हारकी हैटट्रिक


सैयद मुश्ताक अली टी-२० ट्राफी
बेंगलुरू (एजेन्सियां)। बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी-२० टूर्नामेंट के ग्रुप ए में गुरुवार को यहां लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा जबकि पंजाब ने अपना विजय अभियान जारी रखकर नाकआउट में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिये। जम्मू कश्मीर ने मुज्तबा युसुफ (३-१४) की शानदार गेंदबाजी और अब्दुल समद (नाबाद ५४) के अद्र्धशतक की मदद से उत्तर प्रदेश को ३० गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी के लिये बुलायी गयी उत्तर प्रदेश की टीम निर्धारित २० ओवरों में पांच विकेट पर १२४ रन ही बना पायी। सुरेश रैना खाता भी नहीं खोल सके। कप्तान प्रियम गर्ग ने सर्वाधिक ३५ रन बनाये। जम्मू कश्मीर ने १५ ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। समद ने शुभम खजूरिया (नाबाद ३४) के साथ तीसरे विकेट के लिये ८९ रन की अटूट साझेदारी की। उधर पंजाब ने अभिषेक शर्मा (६२ गेंदों पर १०७) के शतक तथा हरप्रीत बरार के चार विकेट की मदद से रेलवे को ११७ रन से पराजित किया। पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर अभिषेक और प्रभसिमरन सिंह (३९ गेंदों पर ६३) ने पहले विकेट के लिये १२९ रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी। अभिषेक ने अपनी पारी में पांच चौके और नौ छक्के जबकि प्रभसि २२ रन देकर चार और अर्शदीप सिंह ने १६ रन देकर तीन विकेट लिये। पंजाब की यह लगातार तीसरी जीत है जिससे उसके १२ अंक हो गये हैं और वह ग्रुप ए में शीर्ष पर है। जम्मू कश्मीर, कर्नाटक और रेलवे के आठ-आठ अंक हैं। कर्नाटक ने एक अन्य मैच में त्रिपुरा को १० रन से हराया। देवदत्त पडिक्कल (६७ गेंदों पर नाबाद ९९, नौ चौके, चार छक्के) को शतक पूरा करने का मौका नहीं मिला लेकिन उनकी पारी से कर्नाटक ने पांच विकेट पर १६७ रन बनाये। इसके जवाब में त्रिपुरा की टीम चार विकेट पर १५७ रन तक ही पहुंच पायी। अनुभवी मणिशंकर मुर्रासिंह (नाबाद ६१) और रजत डे (नाबाद ४४) ने अच्छे प्रयास किये लेकिन वे टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में नाकाम रहे। त्रिपुरा की यह लगातार तीसरी हार है। उधर बायें हाथ के तेज गेंदबाज लुकमान मेरिवाला के पांच विकेट की मदद से बड़ौदा ने एलीट ग्रुप सी में छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। मेरिवाला ने आठ रन देकर पांच विकेट लिये और पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले छत्तीसगढ़ को १७.३ ओवर में ९० रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी। छत्तीसगढ़ की तरफ से सलामी बल्लेबाज शशांक चक्रधर ने सर्वाधिक २० रन बनाये। बड़ौदा ने १२.३ ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। अनुभवी केदार देवधर (नाबाद ४४) और विष्णु सोलंकी (नाबाद ४२) ने दूसरे विकेट के लिये ८६ रन की अटूट साझेदारी की। यह बड़ौदा की लीग चरण में तीसरी जीत है। उसने इससे पहले हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को हराया। ये दोनों टीमें हालांकि गुरुवार को अपने मैच जीतने में सफल रही। हिमाचल प्रदेश ने गुजरात को २६ रन से हराया। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने पर ऋषि धवन (४३), दिग्विजय रांगी (नाबाद ३५) और प्रशांत चोपड़ा (३५) के उपयोगी योगदान से पांच विकेट पर १४१ रन बनाये। इसके जवाब में गुजरात की टीम ११५ रन पर आउट हो गयी। उसकी तरफ से अनुभवी पीयूष चावला ने सर्वाधिक ३९ रन बनाये। हिमाचल की तरफ से वैभव अरोड़ा ने तीन जबकि पंकज जायसवाल और ऋषि धवन ने दो-दो विकेट लिये। एक अन्य मैच में उत्तराखंड ने महाराष्ट्र को छह विकेट से हराया। महाराष्ट्र ने केदार जाधव (६१) के अद्र्धशतक की मदद से चार विकेट पर १४१ रन बनाये। उत्तराखंड ने चार विकेट पर १४५ रन बनाकर जीत दर्ज की। उसके लिये जय बिस्टा ने नाबाद ६९ रन बनाये।