पटना

रोहतास मे डायरिया से दो बच्चों की मौत, दो आक्रांत


सासाराम (आससे)। रोहतास जिले के विभिन्न गांव मे डायरिया ने दस्तक दे दी। इसे लेकर शुक्रवार को डायरिया पिडित चार बच्चे को इलाज के लिए लाया गया जिसमे मुफस्सिल थानाक्षेत्र के दयाल बिगहा गांव के एक ही परिवार के तीन बच्चे में दो की मौत हो गयी, एक का इलाज चल रहा है।

वहीं अपराव गांव का आकाश कुमार का इलाज चल रहा है। दयाल बिगहा गांव के भगवान राम के तीन बच्चे डायरिया से पीडि़त होकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहा उनके दो बच्चे कृष्ण कुमार और राहुल कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी, दो बच्चो की मौत के बाद पीडि़त तीसरे बच्चे लव कुमार को बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक मे ले गए।

परिवार की एक महिला सहित गांव के कुछ अन्य लोगो के डायरिया से पीडि़त होने की बात सामने आयी है। एक ही परिवार के दो बच्चो की मौत होने से परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल था। गांव मे भी कोहराम मच गया सदर अस्पताल के डाक्टर दिलीप कुमार सिंह ने बताया की दो बच्चो की मौत डायरिया से हो गयी है, दोनो एक ही परिवार के थे।