- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर ‘राफेल’ सौदे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें राफेल डील, मोदी सरकार का नाम लिया गया है। जिसको शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है कि ‘सच कभी भी खामोश नहीं रह सकता, ‘मोडिया’ के विपरीत। #राफेल घोटाला’
इससे पहले भी राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक पोल के जरिए लोगों से पूछा था कि आखिर JPC जांच के लिए मोदी सरकार तैयार क्यों नहीं है? राहुल गांधी ने इस पोल में 4 विकल्प भी दिए थे। एक विकल्प है कि मोदी सरकार अपराधबोध से ग्रसित है, इसीलिए जांच नहीं चाहती। दूसरे विकल्प के तौर पर लिखा है कि सरकार अपने मित्रों को भी बचाना चाहती है। तीसरे विकल्प में लिखा है कि जेपीसी को राज्यसभा सीट नहीं चाहिए, और चौथे विकल्प के तौर पर ऊपर दिए सभी विकल्पो को सही बताया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा लोगों ने चौथे विकल्प ( 63.2%) को चुना था।