Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

भारत में कोरोना महामारी के 43,733 नए मामलों की हुई पुष्टि, 930 मरीजों ने गंवाई जान


  1. देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। पिछले 24 में कोरोना वायरस के 43,733 नए मामलों की पुष्टि हुई और 930 मरीजों की मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ छह लाख 63 हजार 635 हो गया है। इस दौरान 47 हजार 240 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 97 लाख 99 हजार 534 हो गयी है। सक्रिय मामले 4437 कम होकर चार लाख 59 हजार 920 रह गये हैं। इसी अवधि में 930 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख चार हजार 211 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.50 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.18 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गयी है।देश में अभी तक कुल 36.13 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 930 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 395, केरल के 142 और कर्नाटक के 92 लोग थे