सकलडीहा। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग ने विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत संयुक्त टीम बनाकर गुरूवार को शराब की दर्जनों दुकानों पर छापेमारी किया। इस दौरान सरकारी शराब दुकान सहित चिकना दुकानों की जांच किया गया। टीम की छापेमारी के दौरान दुकानदारों में हड़कम्प मच रहा। इस दौरान अधिकारियों ने चेताया कि अवैध शराब पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। ब्लाक प्रमुख चुनाव के मद्देनजर अवैध मदिरा और अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विशेष प्रवर्तन अभियान टीम ने सकलडीहा, ईटवा, नईबाजारए तुलसी आश्रम, डेढ़ावल, चतुर्भुजपुर सहित कई दुकानों पर औचक छापेमारी किया। इस दौरान अंग्रेजी के साथ देशी शराब ठेका का स्टॉक और लेवल की जांच किया। इसके साथ ही शराब ठेका के समीप चिकना पान दुकानों पर भी जांच पड़ताल किया। चेताया कि किसी प्रकार की मादक पदार्थ अवैध रूप से पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस बाबत आबकारी इंस्पेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि चुनाव को देखते हुए शासन के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ के लिये अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही अवैध शराब के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। छापेमारी के दौरान आबकारी दिवान उमाशंकर यादव, अजय, मिथिलेश केशरी, श्यामनारायण गिरी आदि मौजूद रहे।