- लखनऊ, अलकायदा के आतंकवादी मिनहाज और मसीरुद्दीन के तीसरे साथी शकील को एटीएस ने बुधवार की सुबह बुद्धा पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। शकील पर आरोप है कि उसने कानपुर से दोनों आतंकियों को पिस्टल उपलब्ध कराई थी। एटीएस की टीम शकील को बिजनौर स्थित मुख्यालय ले गई है, जहां पर उसका अलकायदा के दोनों आतंकियों मिनहाज और मसीरुद्दीन से आमना-सामना कराया जाएगा। एटीएस के साथ ही दिल्ली से आई स्पेशल सेल, एनआईए, रॉ और आईबी के अधिकारी आतंकी नेटवर्क से जुड़े सवाल जवाब करेंगे।
एटीएस ने घेराबंदी कर शकील को दबोचा
दरअसल, एटीएस को सूचना मिली थी कि आतंकवादी मिनहाज और मसीरुद्दीन का तीसरा साथी शकील बुद्धा पार्क के पास ई-रिक्शा से गुजरने वाला है। सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ने घेराबंदी की और शकील को पकड़ लिया। एटीएस ने शकील के परिवार के सदस्यों को फोन करके उसकी गिरफ्तारी की सूचना दी।