Latest News उत्तराखण्ड नयी दिल्ली

IRCTC के इस खास टूर पैकेज में घूमे कान्हा नेशनल पार्क,


  • मुंबई . आईआरसीटीसी (IRCTC) मध्य भारत के दर्शन के लिए एक विशेष टूर पैकेज लेकर आया है. कोरोना के कम होते मामलों के बाद IRCTC ने ये पैकेज स्टार्ट किया है. अगर आप भी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मनोरम दृश्य देखना चाहते हैं तो इस पैकेज का आन्नद उठा सकते हैं.

इसमें कान्‍हा जंगल, रायपुर-कान्‍हा हॉलिडे पैकेज, कान्‍हा वाइल्‍ड लाइफ टूर और हाईलाइटस ऑफ छत्‍तीसगढ टूर पैकेज शामिल हैं. ये पैकेज 11 हजार से लेकर 22 हजार रुपये तक की रेंज में हैं. यहां हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.

जानिए पैकेज के रेट

कान्‍हा जंगल स्‍टे पैकेज 2 रात और 3 दिनों का है. ये 11 हजार 400 रुपये का है. वहीं रायपुर-कान्‍हा हॉलिडे पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है. ये 15350 रुपये से शुरू है. कान्‍हा वाइल्‍ड लाइफ टूर पैकेज 3 रात और 4 दिनों के लिए है. इसकी शुरुआत 16 हजार 900 रुपये का है. जबकि हाइलाइटस ऑफ छत्‍तीसगढ का पैकेज 5 रात 6 दिनों के लिए है. इसकी शुरुआत 22850 रुपये से है. इन सभी पैकेज में ट्रैवल इंश्‍योरेंस शामिल है. वहीं इन सभी पैकेज में एसी रुम के साथ खानेपीने की सुविधा मिलेगी.

इस तरह बुक करा सकते हैं पैकेज

आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ये सभी पैकेज बुक करा सकते हैं. पैकेज के संबंध में सभी जानकारियां वेबसाइट पर दी गई हैं. यात्रियों की संख्‍या को देखते हुए आईआरसीटीसी ने ये पैकेज निकाले हैं.