गोह (औरंगाबाद)। बंदेया थाना पुलिस के सहयोग से एसएसबी टीम कोच के द्वारा सिमरहुआ गांव में छापेमारी करते हुए हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी के सी समवाय कोच को सूचना मिली थी कि सिमरहुआ गांव में नक्सली सब जोनल कमांडर अनिल यादव उर्फ छोटा संदीप उर्फ मंटू यादव उर्फ पंकज ठहरा हुआ है, बुधवार की रात्रि बन्देया पुलिस के सहयोग से एक टीम गठित कर उसे धर दबोचा।
पूछताछ के क्रम में उसके निशानदेही पर देसी 315 बोर बंदूक, चार जिंदा कारतूस, 315 बोर तथा 7. 62 एमएम एसएलआर का तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उसने हथियार के बल पर लेवी वसूल करने, नक्सली पर्चा चिपकाने, विकास एवं निर्माण कार्य में बाधा डालने, लोगों को डराने धमकाने व पोकलेन मशीन जलाने की बात स्वीकार की है।
इस छापेमारी में एसएसबी टीम के अलावे गया पुलिस, औरंगाबाद पुलिस, एसटीएफ, सीआरपीएफ, कोबरा आईबी एवम एमआई की टीम की सहयोग से सफलता मिली हैं। छापेमारी में डिप्टी कमांडेंट रामकमार, निरीक्षक राजीव रंजन तिवारी एवं एसएसबी टीम कोच के अलावे बन्देया पुलिस मौजूद रहे।