Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ओवैसी बोले- सरकार बताए सॉफ्टवेयर खरीदा या नहीं,


स्पाइवेयर पेगासस मामला: ओवैसी ने कहा है कि सरकार को तुरंत बताना चाहिए कि इस जासूसी कांड पर उसने क्या कार्रवाई की है. सरकार ये भी बताए की जासूसी कराने के लिए उसने जासूसी का सॉफ्टवेयर खरीदा था या नहीं.

पेगासस मामला: जासूसी कांड (पेगासस प्रोजेक्ट मीडिया रिपोर्ट) को लेकर पूरा विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में ओवैसी ने कहा है कि सरकार को तुरंत बताना चाहिए कि इस जासूसी कांड पर उसने क्या कार्रवाई की है. सरकार ये भी बताए की जासूसी कराने के लिए उसने जासूसी का सॉफ्टवेयर खरीदा था या नहीं.

सरकार इतनी असुरक्षित क्यों है- ओवैसी

ओवैसी ने कहा, ”अगर सरकार को जासूसी करानी ही थी तो वह चीन सीमा पर जाकर उसकी जासूसी कराती.” उन्होंने कहा, ”मुझे समझ नहीं आ रहा है कि सरकार इतनी असुरक्षित क्यों है. सरकार ने गैरकानूनी रूप से जासूसी कराई है. इसलिए उसे ये बताना होगा कि उसने जासूसी के लिए सॉफ्टवेयर खरीदा है या नहीं और अगर खरीदा है तो उसका इस्तेमाल किया है नहीं.”