- उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने मशहूर शायर मुनव्वर राना पर विवादित हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राना जैसे लोगों को प्रदेश ही नहीं देश छोड़कर जाना होगा। वैसे लोग एनकाउंटर में मारे जाएंगे जो भारतीयों के खिलाफ खड़े होंगे।
दरअसल, मुनव्वर राना ने हाल में ही अपने एक बयान में कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा उत्तर प्रदेश के सीएम बनेंगे तो वह प्रदेश छोड़ देंगे। इसके साथ ही मुनव्वर ने कहा था कि वो यह भी मान लेंगे कि अब यूपी मुसलमानों के लिए रहने लायक नहीं है।
राना के इस बयान पर आनंद स्वरूप शुक्ला ने जवाब देते हुए कहा कि जो भी भारतीयों के खिलाफ खड़े होंगे, वह एनकाउंटर में मारे जाएंगे। मुन्नवर राणा उन लोगों में से है, जो 1947 के बंटवारे के बाद भारत में रुक गए थे और देश को अंदर से तोड़ने की साजिश रचने वालों में शामिल रहे। ऐसे में जो भी लोग भारतीयों के खिलाफ खड़े होंगे, वह एनकाउंटर में मारे जाएंगे।