- कृषि कानून (Farm Laws) के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन एक बार फिर चर्चा में है. किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि 22 जुलाई को संसद (Parliament) तक मार्च किया जाएगा. इसको लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आजतक से बात की. राकेश टिकैत ने साफ कहा कि अगर पुलिस परमिशन नहीं देती है, तो कोई बात नहीं हम ज़रूर जाएंगे चाहे हमें गिरफ्तार कर लें.
राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन तो पूरी दुनिया में होते ही हैं, दिल्ली पुलिस जैसे चाहेगी हम उस शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकालेंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि ये लोग नहीं चाहते हैं कि हम मार्च निकालें, क्योंकि अभी सदन चल रहा है. लेकिन जब कृषि कानून संसद में ही बना है, तो हम विरोध करने रामलीला मैदान या किसी और जगह क्यों जाएं.