Latest News खेल

ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में हार गई ये तगड़ी जोड़ी


  • नई दिल्ली दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की भारतीय तीरंदाजी मिश्रित टीम टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में हार गई है। भारतीय जोड़ी को दक्षिण कोरियाई जोड़ीदारों ने 6-2 से हराया। लिन चिया-एन और तांग चिह-चुन की चीनी ताइपे की जोड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली दीपिका और प्रवीण की जोड़ी का सामना कोरिया डियोक किम और सान एन से हुआ।

कोरियाई जोड़ीदारों ने प्रवीण और दीपिका की एक ना चलने दी और शुरुआत के दो सेट के बाद ही 4-0 की लीड ले ली। तीसरे सेट में भारतीय जोड़ीदारों ने दो अंक बटोरे और स्कोर 2-4 किया लेकिन अंतिम सेट में खराब प्रदर्शन ने उनके हाथ से मैच को टाईब्रेकर में ले जाने का मौका नहीं दिया। कोरिया ने चौथा सेट 36-33 से जीता। प्रवीण जाधव के पहले शॉट में एक 6 भारत को महंगा पड़ा। भारत 6,9,9,9 के स्कोर के साथ समाप्त हुआ, जबकि कोरियाई 10,7,10,9 के साथ आगे रहे। भारत ने तीसरा सेट 37-35 जीतकर मुकाबले में जिंदा रहने के लिए (4-2) किया। भारतीय जोड़ी ने 9,9,10,9 का स्कोर दर्ज किया जबकि कोरियाई ने 9,9,9,8 का प्रबंधन किया।