- बस्ती, : बस्ती जिले के चर्चित आश्रम कांड के मुख्य आरोपी मोस्ट वांडेट बाबा सच्चिदानंद उर्फ दयानंद की गिरफ्तारी के बाद मुख्य शिष्या और 50 हजार की इनामिया कमलाबाई उर्फ प्रियंका श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ लखनऊ की मदद से कोतवाली पुलिस ने लखनऊ के काकोरी में आगरा एक्सप्रेस-वे से कमलाबाई की रविवार को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाने में कमलाबाई गैंगरेप व रेप के मुकदमों में नामजद है।
2018 में दर्ज किए गए थे मुकदमे
बता दें, बस्ती के डमरूआ स्थित संतकुटीर आश्रम में छत्तीसगढ़ से लाई गई दो साध्वियों ने 19 दिसंबर 2018 को 376 डी, 323, 506 आइपीसी के तहत सच्चिदानंद, कमलाबाई व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद 26 दिसंबर 2018 को एक और साध्वी की तहरीर पर आइपीसी की धारा 376, 342, 506, 34 व 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस तरह तीन मामलों में आरोपित महिला बाबा सच्चिदानंद के साथ नामजद की गई थी।