पटना

मुंगेर में सुपौल के 3 मजदूरों की सड़क दुर्घटना में मौत


जमालपुर (मुंगेर)(आससे)। सुपौल से पिकअप वैन में सवार होकर धान की बुआई करने नवादा जा रहे 27 मजदूर में से  तीन मजदूरों की सड़क दुर्घटना मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक मजदूर का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल मुंगेर में कराया गया।  घायलों का इलाज कराया जा रहा है। घटना का कारण चालक की लापरवाही बताया गया है। बताया जाता है कि सुपौल जिले के भपटियाही गांव से एक किसान अपने नवादा जिला स्थित खेतों में धान की बुवाई कराने के लिए एक पिकअप वैन में 27 मजदूर को लेकर जा रहे थे। अचानक मुंगेर जिला की खरगपुर तारापुर मार्ग पर चालक को झपकी आ गई और पिकअप वैन पलट गया।

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घटना में गंभीर रूप से जख्मी देव नारायण महतो, लल्लन शर्मा संजय शर्मा, शत्रुघ्न शर्मा को उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान 30 वर्षीय नंदन शर्मा,18 वर्षीय संजय शर्मा और 40 वर्षीय शत्रुघ्न शर्मा की मौत हो गई। जबकि अन्य जख्मी का इलाज किया जा रहा है। वहीं इस दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए शत्रुघ्न शर्मा के छोटे भाई लल्लन शर्मा अपने बड़े भाई की मौत होने से काफी गमगीन है। मृतक के पिता का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।