बिहारशरीफ (आससे)। नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक सभागार में ऋण वितरण शिविर आयोजित कर 31 सब्जी समितियों को ऋण दिया गया। इस अवसर पर नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मुन्ना ने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा बिहार भेज-फेड समितियों के 322 किसानों को केसीसी ऋण का वितरण वर्चुअल माध्यम से प्रधान सचिव के द्वारा किया गया है, जिसमें सहकारिता विभाग के सचिव वंदना प्रेयषी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि भेज-फेड समिति के किसानों को आज ऋण शिविर में पासबुक वितरण किया गया, जिसमें कुल 10 लाख 10 हजार 300 रुपये का ऋण दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि को-ऑपरेटिव बैंक किसानों की सेवा में तत्पर है। किसानों को फसल उत्पादन के लिए किसान क्रेडिट ऋण की सुविधा दी जा रही है। इसी कड़ी में सब्जी समिति के किसानों को ऋण दिया गया ताकि फसल उत्पादन में आर्थिक कठिनाईयों को दूर किया जा सके। उन्होंने बताया कि किसानों को ससमय ऋण जमा करने पर ब्याज में तीन प्रतिशत की छूट दी जायेगी।
बैंक के प्रबंध निदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि कुल 31 आवेदकों ने आवेदन दिया था, जिसमें 31 किसान समितियों को ऋण दिया गया। ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में सूर्यभूषण प्रसाद, विजेंद्र यादव, अवधेश प्रसाद, रामाधीन प्रसाद, नवल किशोर प्रसाद, चंद्रकांत प्रसाद, दीनू प्रसाद, शशिरंजन कुमार, सुरेश प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद आदि शामिल थे।