- नई दिल्ली. अमेरिका के स्टार बीएमएक्स रेसर और रियो ओलंपिक चैंपियन कॉनर फील्ड्स टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में खौफनाक हादसे का शिकार हो गए. उन्हें रेस से सीधे आईसीयू क्रिटिकल केयर ले जाया गया. दरअसल अपने सेमीफाइनल हीट की तीसरी रेस के दौरान वह एक खतरनाक क्रेश का शिकार हो गए, जिसके बाद उन्हें ब्रेन में खून बहने लगा.
हालांकि इस हादसे का शिकार होने से पहले ही उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था. हादसे के बाद उन्हें आईसीसी क्रिटिकल केयर ले जाया गया. इस चैंपियन की मां लिसा ने हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि कॉनर फील्ड्स को आईसीयू क्रिटिकल केयर से हाई लेवल केयर में शिफ्ट कर दिया गया है.
ताजा सीटी स्कैन के अनुसार उनके ब्रेन में अतिरिक्त चोट और अतिरिक्त रक्तस्राव नहीं है. लिसा ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करके कहा कि 28 साल के फील्ड्स के लिए प्रार्थना करने के लिए सभी का शुक्रिया. वहीं उनके पिता माइक फील्ड्स ने यूएसए टुडे स्पोर्ट्स से कहा कि फील्ड्स ठीक हो रहे हैं. वह जानते हैं कि वो कहां पर हैं. वह अपना जन्मदिन भी जानते हैं. वह लोगों को पहचान भी रहे हैं.