Latest News अन्तर्राष्ट्रीय बिहार

राशद हुसैन: अमेरिका का पहला मुसलमान धार्मिक स्वतंत्रता राजदूत,


  • “मेरे पिता बिहार से हैं. वो एक ऐसे गांव में बड़े हुए जहां बिजली भी नहीं थी. साल 1970 में वो वर्क वीजा पर भारत से अमेरिका आ गए. मैं अमेरिका में ही पला बढ़ा.”

भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक राशद हुसैन (Rashad Hussain) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता (Religious rights ambassador) के लिए एंबेसडर-एट-लार्ज के रूप में नियुक्त किया है. साल 2010 में राशद जब भारत आए थे तब वो पटना में IIT के लिए फ्री कोचिंग चलाने वाले सुपर 30 के डायरेक्टर आनंद कुमार से मिले थे. इसी दौरान उन्होंने अपने परिवार और भारत से जुड़ाव को लेकर बताया था.

धार्मिक स्वतंत्रता को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिकी डिप्लोमेसी का नेतृत्व करने वाले राशद हुसैन पहले मुस्लिम हैं जिन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया है.