Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

नवाब मलिक और सत्येंद्र जैन के खिलाफ SC में याचिका दाखिल, बर्खास्त करने की मांग


नई दिल्ली, । मनी लांड्रिंग केस में फंसे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, नवाब मलिक और सत्येंद्र जैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल की गई है। याचिका में दोनों नेताओं को बर्खास्त करने की मांग की गई है।

भाजपा नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय ने ये पीआईएल दाखिल की है। उन्होंने कहा कि दोनों मंत्री जो विधायक भी हैं, वे शपथ लेते हैं कि न्यायिक हिरासत में दो दिन रहने के बाद उन्हें पद से अस्थायी रूप से वंचित कर दिया जाएगा। ऐसे में अदालत को उनकी बर्खास्तगी के निर्देश देने चाहिए। उन्होंने कहा कि दो दिन से अधिक दिन की हिरासत में रहने पर जज, आईएएस, आईपीएस और दूसरे सरकारी नौकर को अस्थायी रूप से पद से हटा दिया जाता है, दोनों मंत्री अपने पद पर बने हुए हैं।