Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्लीः IIT के पास फ्लाईओवर के नीचे सड़क धंसी, 15 फीट गहरा गड्ढा हुआ


  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी शनिवार को एक सड़क धंस गई. सड़क के गड्ढे में तब्दील होने के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. राजधानी दिल्ली में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) के करीब फ्लाईओवर के नीचे शनिवार की सुबह अचानक से सड़क धंस गई. सड़क पर गड्ढा बन गया जिसके कारण सड़क पर आवागमन रोकना पड़ गया.

सड़क करीब 20 फीट तक सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है. बीच सड़क हुए विशाल गड्ढे की गहराई करीब 15 फीट बताई जा रही है. ये सड़क अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओर जाती है. वह तो संयोग ही कहा जाएगा कि जिस समय सड़क धंसी, उस समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

सड़क धंसने की जानकारी पाकर दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. लोकनिर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और धंसी सड़क की मरम्मत का काम शुरू कराया. बताया जा रहा है कि जहां सड़क धंसी है, वहीं से नीचे सीवर की पाइपलाइन है. सड़क पर बने गड्ढे में फूटी पाइपलाइन साफ नजर आ रही है. सीवर में पानी का बहाव भी तेज है जिसे सड़क धंसने के पीछे मुख्य वजह माना जा रहा है.