News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Border Dispute: असम और मिजोरम के मंत्रियों के बीच आइजोल में आज होगी बैठक


  • असम-मिजोरम सीमा विवाद से पैदा हुए तनावपूर्ण हालात पर काबू पाने के लिए आज दोनों ही राज्यों के मंत्रियों के बैठक होगी. मिजोरम के गृह मंत्री लालचामिलाना, भू-राजस्व मंत्री लालरुआतकिमा गृह विभाग के सचिव वनलालगाईसाका असम के प्रतिनिधिमंडल के साथ सीमा विवाद के समाधान पर चर्चा करेंगे. 26 जुलाई की घटना दोबारा ना हो सौहार्दपूर्ण माहौल बने इस लेकर दोनों राज्यों के बीच बातचीत होगी. दोनों राज्यों के बीच बातचीत आज सुबह 11 बजे आइजल क्लब में होगी. मिजोरम के मुख्य सचिव लालनुनमाविया चुआंग ने इस बात की जानकारी दी.

दरअसल, बीते 26 जुलाई को सीमा विवाद के दौरान मिजोरम के कोलासिब जिले के वायरेंग्टे कस्बे में दोनों पक्षों के लोग पुलिसबल एक दूसरे के आमने-सामने आ गए थे. इस हिंसक संघर्ष में असम के छह पुलिसकर्मी एक नागरिक की मौत हो गई थी. जबकि 50 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो असम सरकार के मंत्री अतुल बोरा अशोक सिंघल को बातचीत के लिए भेज रही है. वहीं मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने ट्विट किया कि असम मिजोरम के मंत्रियों के बीच 5 अगस्त को होने वाली बैठक में सीमा विवाद को सुलझाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा.