Latest News खेल

Tokyo Olympics, Golf: अदिति अशोक गोल्ड जीतने के करीब,


  • टोक्यो. भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ओलंपिक (Tokyo Olympics) में इतिहास रचने की ओर बढ़ रही हैं. भारतीय गोल्फर ने पहले राउंड की तरह दूसरे राउंड में भी बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है. अदिति अशोक (Aditi Ashok) ने गुरुवार को 5 अंडर 66 का कार्ड खेला और दूसरे स्थान पर बरकरार रहीं. भारत की ही दीक्षा डागर दूसरे राउंड के बाद 6 ओवर 148 के स्कोर के साथ संयुक्त 53वें स्थान पर चल रही हैं. उन्होंने दूसरे राउंड में एक ओवर 72 का कार्ड खेला.

यह सिर्फ चौथा मौका है जब ओलंपिक (Olympics) में गोल्फ खेला जा रहा है. महिला वर्ग के गोल्फ मुकाबले बुधवार को कासुमिगासेकी कंट्री क्लब में शुरू हुए. पहले दिन स्वीडन की मेडेलिन सैगस्ट्रॉम ने 66 का कार्ड खेला और पहले नंबर पर रही थीं. भारत की अदिति अशोक ने पहले दिन 4 अंडर 67 का कार्ड खेला था. वे पहले दिन के बाद अमेरिका की नेली कोर्डा (67) संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर थीं.