- आंध्र प्रदेश 10वीं कक्षा का परिणाम 6 अगस्त 2021 यानी आज शाम 5 बजे घोषित कर दिया जाएगा। प्रदेश के शिक्षा मंत्री आदिमुलापु सुरेश आज विजयवाड़ा के आर एंड बी बिल्डिंग मीडिया पॉइंट में एक संवाददाता सम्मेलन में 10वीं के परिणामों की घोषणा करेंगे। एसएससी (10वीं) के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर आज शाम करीब 5 बजे घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं के स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना स्कोर देख सकते हैं।
इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं एपी एसएससी परिणाम 2021
bse.ap.gov.in
bseap.org
manabadi.co.in
rtgs.ap.gov.in
results.apcfss.in
bieap.gov.in
examsresults.ap.nic.in
AP Board 10th Result 2021 ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
-सबसे पहले छात्र आंध्र प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर जाएं।
-AP 10th Result 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
-यहां रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।