- Tokyo Olympics 15th Day Schedule: टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों में कल सभी की नजरें भारतीय गोल्फर अदिति अशोक पर रहने वाली हैं. अदिती तीसरे राउंड के बाद दूसरे नंबर पर हैं. उनका मैच सुबह तीन बजे शुरू होगा. हालांकि, कल यानी शनिवार को मौसम के खराब रहने का भी अनुमान है.
वहीं नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो इवेंट के क्वालीफाइंग राउंड में टॉप पर फिनिश करने के बाद फाइनल में उतरेंगे. क्वालीफाइंग राउंड में नीरज चोपड़ा 85.65 मीटर की थ्रो के साथ ग्रुप A में टॉप पर फिनिश किया था. पहलवान बजरंग पुनिया भी शनिवार को ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैट पर उतरेंगे. सेमीफाइनल में अजरबैजान के हाजी अलिएव से हारने के बाद अब कांस्य पदक के लिए वह लड़ेंगे.
टोक्यो ओलंपिक में 15वें दिन भारत का शेड्यूल इस प्रकार है-
एथलेटिक्स:
नीरज चोपड़ा, पुरूष भाला फेंक फाइनल: भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे.
गोल्फ:
अदिति अशोक और दीक्षा डागर, महिलाओं का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले चौथा दौर: भारतीय समयानुसार सुबह तीन बजे.
कुश्ती:
बजरंग पूनिया, पुरूषों का 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कांस्य पदक मैच, भारतीय समयानुसार दोपहर सवा तीन बजे शुरू होने के बाद दूसरा या तीसरा मुकाबला.