- UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट (UP 10th 12th Board Result 2021) जारी कर दिया गया है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो भी छात्र इस रिजल्ट से निराश हैं, वो री-एग्जाम (UP board re examination) के लिए अभी से आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने असंतुष्ट विद्यार्थियों को राहत देते हुए उन्हें एक और मौका दिया है। बोर्ड की प्रस्तावित पुन: परीक्षा में शामिल होने के लिए उनसे प्रार्थना पत्र मांगे हैं।
बता दें कि स्कूलों द्वारा अंक देने में गड़बड़ी या अंक भेजने में और रिजल्ट को होल्ड करना आदि आपत्तियों का निस्तारण करने की प्रक्रिया भी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में शुरू हो चुकी है। बोर्ड ने सुचना जारी करके कहा है की बोर्ड परीक्षा परिणाम से जो विद्यार्थी असंतुष्ट हैं, उन्हें परीक्षा में पुन: शामिल होने का प्रार्थना पत्र अपने विद्यालय प्रधानाचार्य को तुरंत देना होगा।
छात्र सभी विषयों के लिए या कुछ विषयों के लिए भी री-एग्जाम (UP board re examination) दे सकते हैं, इसकी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर विद्यालय की लाग-इन के माध्यम से अपलोड करेंगे। इसके लिए 16 से 31 अगस्त तक की समय सीमा तय की गई है। परीक्षा के शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालात सामान्य पर इनकी परीक्षा कराई जाएगी।