Latest News उत्तराखण्ड नयी दिल्ली

Haridwar: कुंभ 2021 कोरोना जांच फर्जीवाड़े में SIT का पुनर्गठन किया गया,


  • Haridwar News: हरिद्वार में आयोजित हुए कुंभ के दौरान कोरोना जांच में फर्जीवाड़े को लेकर SIT बनाई गई थी. अब इसका पुनर्गठन किया गया है. एसएसपी ने इस मामले में विस्तार से अपनी बात कही.

हरिद्वार: कुंभ 2021 में कोरोना जांच में किए गए फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस द्वारा गठित की गई एसआईटी को एसएसपी ने पुनर्गठित किया है. एसआईटी को पुनर्गठन करने के पीछे विवेचक राजेश शाह का सीबीसीआईडी में तबादला होना एक वजह है. वहीं, जांच को तेजी के साथ पूरा करना भी इसकी एक वजह है. हालांकि, कोरोना फर्जीवाडा जांच के मामले में जिला प्रशासन द्वारा सीडीओ सौरभ गहरवार के नेतृत्व में गठित की गई जांच कमेटी द्वारा अपनी जांच पूरी कर ली गई है और जांच रिपोर्ट को जिलाधिकारी को सौंप दिया है, जिसे जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय सील बंद करके शासन को भेज रहे हैं.

जांच जल्द पूरी करने के लिए किया गया

लेकिन, एसआईटी द्वारा की गई जांच अभी जारी है. इसी को लेकर जांच जल्दी पूरी हो एसएसपी ने एसआईटी का पुनर्गठन किया है और एसआईटी की टीम में सदस्यों की संख्या भी बढ़ाई है. एसआईटी टीम का नेतृत्व सीओ सिटी अभय सिंह को सौंपा है. साथ ही इंस्पेक्टर योगेश देव, सब इंस्पेक्टर यशवंत खत्री और सब इंस्पेक्टर मनसा ध्यानी भी इस टीम में शामिल किए गए. हालांकि, एसआईटी टीम में जो सदस्य पहले से कार्य कर रहे थे वे आगे भी कार्य करते रहेंगे.