- जालंधर। चीनी मिलों द्वारा बकाया न चुकाने पर नाराज किसानों ने 20 अगस्त को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। किसानों ने घोषणा की है मिलों द्वारा बकाया न चुकाए जाने पर वे रेल और सड़क यातायात को रोककर धरना प्रदर्शन करेंगे।
मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) दोआबा और दोआबा किसान संघर्ष समिति के नेता मंजीत सिंह राय और गुरमिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी धनौली गांव के पास पहुंचकर ट्रेनों को रोकेंगे और राष्ट्रीय राजमार्ग को भी जाम कर देंगे।
किसान नेताओं का कहना है कि प्राइवेट और सहकारी चीनी मिलों के पास पिछले पेराई सत्र से क्रमश: 145 करोड़ रुपये और 55 करोड़ रुपये सहित 200 करोड़ रुपये अटके पड़े हैं। किसानों का कहना है कि पंजाब में गन्ने की कीमत 310 रुपये प्रति क्विंटल के मुकाबले हरियाणा में चीनी मिलें 48 रुपये प्रति क्विंटल अधिक कीमत दे रही हैं।
हरियाणा ने गन्ने के भाव 8 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बढ़ाए हैं और अब किसानों को वहां 358 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा। गुरमिंदर सिंह का कहना है कि पंजाब सरकार गन्ने के भाव में 90 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा करे।