- पूर्णिया, नालंदा खुला, मुंगेर व अरबी-फारसी यूनिवर्सिटी में कुलपति बहाल
- पाटलिपुत्र, संस्कृत, मुंगेर एवं कुंवर सिंह विवि को मिले प्रतिकुलपति
(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। राज्य के चार विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्त किये गये हैं। इसके साथ ही चार विश्वविद्यालयों में प्रतिकुलपति की भी नियुक्ति की गयी है।
राज्यपाल फागू चौहान, जो विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी हैं, द्वारा कुलपतियों एवं प्रतिकुलपतियों की नियुक्ति की गयी है। कुलपतियों एवं प्रतिकुलपतियों की नियुक्ति के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंच कर राज्यपाल-सह-कुलाधिपति फागू चौहान से भेंट की। माना जा रहा है कि कुलपतियों एवं प्रतिकुलपतियों की नियुक्ति को लेकर उनके बीच विमर्श हुआ। उसके बाद कुलाधिपति के आदेश से उनके सचिव रॉबर्ट एल. चोंग्थू के हस्ताक्षर से कुलपतियों एवं प्रतिकुलपतियों की नियुक्ति से संबंधित अलग-अलग अधिसूचना जारी हुई।
इसके मुताबिक प्रो. राजनाथ यादव पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किये गये हैं। प्रो. कृष्ण चन्द्र सिन्हा को नालंदा खुला विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। प्रो. श्यामा राय मुंगेर विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त की गयी हैं। प्रो. मो. कुद्दुस को मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है।
दूसरी ओर प्रो. राजीव कुमार मल्लिक पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति नियुक्त किये गये हैं। प्रो. सिद्धार्थ शंकर सिंह को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय का प्रतिकुलपति नियुक्त किया गया है। प्रो. जवाहर लाल मुंगर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति नियुक्त हुए हैं। प्रो. सी. एस. चौधरी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किये गये हैं।
कुलपतियों एवं प्रतिकुलपतियों की नियुक्ति सर्च कमेटी की अनुशंसा और राज्य सरकार के साथ प्रभावी विमर्श के बाद कुलाधिपति द्वारा की गयी है। नवनियुक्त कुलपतियों एवं प्रतिकुलपतियों का कार्यकाल उनके योगदान की तिथि से तीन वर्षों के लिए होगा।