Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

गोरखपुर जाने से पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने रोका,


  • लखनऊ, : जबरन रिटायर्ड किए गए आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने हाल ही में गोरखपुर जाने का ऐलान किया था। अमिताभ ठाकुर के गोरखपुर जाने के ऐलान के बाद पुलिस हरकत में आई और शनिवार (21 अगस्त) सुबह उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। इतना ही नहीं, पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पूर्व आईपीएस को गोरखपुर जाने से रोक दिया। इस संबंध में अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर बताया कि गोमतीनगर सीओ ने उन्हें गोरखपुर जाने से रोका गया है। बता दें कि पिछले दिनों अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि,

पुलिस घेराबंदी शुरू हो गई है। लखनऊ में गोमतीनगर सीओ ने गोरखपुर जाने से मना किया। बातचीत जारी है। अगले ट्वीट में लिखा, 4/6 रेल विहार कॉलोनी, गोमतीनगर में पुलिस घेरे में हूं। यह चिट्ठी दी पर सीओ ने जाने से मना कर दिया है। आगे की बात बताऊंगा। अरेस्ट संभव है। दूसरे पक्ष में डर बहुत ज्यादा है। जाने देने से बहुत डर रहे हैं। तीसरे ट्वीट में लिखा, विनयपूर्वक खेद प्रकट कर रहा हूं कि पुलिस के आदेशों से 21 की गोरखपुर व 22 की अयोध्या यात्रा निरस्त। मेरे प्रति “वर्ग विशेष, महिलाओं में भारी आक्रोश है! हाउस अरेस्ट। जल्द फिर कार्यक्रम बनाऊंगा। साथियों से ह्रदय से क्षमायाचना। योगीजी एक अदने आदमी से इतना डर? यह डर हमारी जीत है।