- नई दिल्ली। अफगानिस्तान में जारी संकट से भारत भी सशंकित है। खासकरके इस पड़ोसी मुल्क में भारतवंशियों की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार काफी चिंतित भी है। हालांकि मोदी सरकार ने आनन-फानन में तत्काल कदम उठाकर भारतवंशियों को वापस वतन लाने में बहुत हद तक सफलता भी हासिल कर ली है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट करके अपने विरोधियों पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि पड़ोसी देश में जारी उथल-पुथल को देखते हुए CAA की प्रासंगिकता अब समझ में आनी चाहिये।
बता दें कि बीजेपी नीत एनडीए सरकार की नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) से ही पड़ोसी देशों में रह रहे अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देने का प्रस्ताव किया गया है। जिस पर दिसंबर 2019 में काफी विरोध का भी एनडीए सरकार को सामना करना पड़ा था। भारत के पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों का दर्जा हिंदू,बोद्ध,जैन,पारसी,ईसाई और सिख को माना गया है। जो अपने संबंधित देशों में बहुसंख्यक समाज के निशाने पर रहता है। यहीं नहीं उन्हें कई देशों में दोयम दर्जे का नागरिकता भी हासिल है। जिसको देखते हुए भारत सरकार के इस संसोधन से रह रहे भारतवंशियों को अपने मूल वतन लौटने की उम्मीद जगी है।