Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Share Market आज चर्चा में हैं ये शेयर निवेशकों को मिल सकता है बंपर कमाई का मौका


नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ हफ्तों से तेजी का ट्रेंड कायम है। इस दौरान कच्चे तेल में नरमी देखी गई है और ओपेक की ओर से उत्पादन में कमी के बावजूद कीमतों को सहारा नहीं मिल रहा है और एक बार फिर से क्रूड ऑयल का भाव 74 डॉलर के आसपास पहुंच गया है।

इस कारण तेल वितरक कंपनियों, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। आज हम इस रिपोर्ट में आपको कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको ट्रेड का मौका मिल सकता है।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance)

निजी इंश्योरेंस कंपनियों में एसबीआई लाइफ की आय में सबसे अधिक बढ़त देखी गई है। मई में कंपनी का मार्केट शेयर 10.4 प्रतिशत का है। पिछले महीने नए बिजनेस में सालाना आधार पर 58 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है। सुबह 11 बजे कंपनी का शेयर 1.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 1253.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

टीवीएस मोटर (TVS Motor)

टीवीएस मोटर ने स्विज ई-मोबिलिटी ग्रुप (SEMG) में 25 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया है। 2022 में कंपनी अपनी सब्सिडियरी के जरिए SEMG में 75 प्रतिशत हिस्सा खरीद चुकी है। यह डील पूरी होने के बाद SEMG टीबीएस मोटर की सब्सिडियरी बन जाएगी। सुबह 11 बजे कंपनी का शेयर 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 1341.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

महाराष्ट्र सीमलेस (Maharashtra Seamless)

कंपनी की ओर से 234 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान किया गया है। कंपनी की ऑर्डर बुक मौजूदा समय में अच्छी है। सुबह 11 बजे कंपनी का शेयर 1.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 479.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

पीवीआर (PVR)

पीवीआर सिनेमा में भी ट्रेड का मौका मिल सकता है। साउथ की फिल्म आदिपुरुष की बुकिंग शुरू हो गई है। फिल्म को करीब दो करोड़ रुपये से अधिक की बुकिंग मिल चुकी है। सुबह 11 बजे कंपनी का शेयर 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,431 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

 

सीएमएस इंफो सिस्टम्स (CMS Info Systems)

IIFL म्यूचुअल फंड ने कंपनी में 12.36 लाख शेयर और SBI म्यूचुअल फंड की ओर से 67.13 लाख शेयर खरीदे गए हैं। अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोब और वन म्यूचुअल फंड की ओर से भी शेयर खरीदे गए हैं। इसका असर शेयर पर देखने को मिल सकता है। कंपनी का शेयर 6.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 326.20 पर कारोबार कर रहा है।