Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

CCI ने मारुति सुजुकी पर ठोका 200 करोड़ का जुर्माना


  1. बिजनेस डेस्कः भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग (सीसीआई) ने डीलरों के ग्राहकों को गाड़ी की खरीद पर छूट देने से रोकने को प्रतिस्पर्द्धा नियमों के विपरीत पाते हुए आज देश की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) पर 200 करोड़ रुपए जुर्माना ठोका है। कंपनी मामलों के मंत्रालय से सोमवार को जारी आदेश में बताया गया है कि सीसीआई ने अपनी जांच में पाया कि एमएसआईएल अपनी छूट नियंत्रण नीति के तहत डीलरों के साथ के एक करार करती है, जिसके तहत डीलर ग्राहकों को कंपनी द्वारा निर्धारित छूट से अधिक छूट नहीं दे सकते हैं। साथ ही यदि डीलर अपने ग्राहकों को अतिरिक्त छूट देना चाहते हैं तो उसे पहले एमएसआईएल से अनुमति लेनी होगी।

सीसीआई ने पाया कि यदि कोई डीलर कंपनी की छूट नियंत्रण नीति का उल्लंघन करता है तो एमएसआईएल न केवल डीलरों बल्कि विक्रय कार्यकारी, रीजनल प्रबंधक, शोरूम प्रबंधक एवं टीम लीडरों पर जुर्माना लगाने की धमकी भी देती है। कंपनी ने अपनी इस नीति को लागू करने के लिए डीलरों की जासूसी भी करवाती है।