मुजफ्फरपुर। सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु नगर से गुजरे 23 अगस्त को लुटे सरसों तेल लदी ट्रक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। घटना के संबंध में बुलाए गए प्रेस वार्ता में वरीय पुलिस कप्तान जयंत कांत ने बताया कि लूटे गए को लेकर ट्रक के खलासी से मिली जानकारी, तकनीकी जांच और मानवीय सूत्रों से हासिल जानकारी के आधार पर नगर पुलिस उपाधीक्षक राम नरेश पासवान के नेतृत्व में गठित टीम ने लगभग 40 लाख मूल्य के सरसों तेल के साथ ट्रक को बरामद कर लिया गया है। इस मामले में सात अपराधियों को भी पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की है।
साथ ही ट्रक लूट में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। उन्होंने बताया कि ट्रक लूट कांड में शामिल संदिग्धों में नीरज कुमार उर्फ मंडल माधोपुर मनियरी, मनीष यादव सुस्ता थाना सदर, चंदन कुमार लोहरगामा थाना सकरा रवि भूषण पकाही, थाना मनिहारी, मनोज साह चेहरा कलां वैशाली, राहुल कुमार चेहरा कलां वैशाली एवं मिथिलेश कुमार उर्फ पप्पू सराय अफजल थाना गोरौल जिला वैशाली शामिल है। छापेमारी में सदर थाना अध्यक्ष सत्येद्र मिश्रा और पुलिस बल शामिल थे।