काबुल एयरपोर्ट पर 16 घंटे बाद उड़ानें शुरू, 108 हुई ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या, 95 अफगानी भी शामिल
आत्मघाटी हमले के बाद अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर 16 घंटे बाद उड़ानें शुरू हो गई हैं। धमाकों में मरने वालों की संख्या 108 हो गई है। मरने वालों में 95 अफगानी शामिल हैं।
हर भारतीय नागरिक को अफगानिस्तान से निकालने के हर संभव प्रयास किए जा रहे: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
अफगानिस्तान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “विदेश मंत्री ने कल सभी राजनीतिक दल के नेताओं को वहां की स्थिति से अवगत कराया और बताया कि भारत किस तरह से हर संभव प्रयास कर रहा है। हर भारतीय नागरिक को वहां से निकालने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और भारत इसमें अब तक सफल रहा है।”
काबुल एयरपोर्ट हमले में 95 अफगानियों की गई जान, 13 अमेरिकी सैनिकों समेत कुल 108 से ज्यादा की मौत
काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले में 108 से अधिक लोगों की जान गई है। इसमें 13 अमेरिकी सेना के सैनिक हैं। एक अधिकारी ने बताया कि हमले वाली जगह से कम से कम 95 अफगानियों के शव मौके से उठाए गए।