- अफगानिस्तान में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे है। काबुल एयरपोर्ट पर तालिबानियों द्वारा किए गए हमलों के बाद खतरा और बढ़ गया है। इस बीच अमेरिका ने अफगानिस्तान में मौजूद अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में अमेरिका ने अपने नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट की तरफ ट्रैवल ना करने की हिदायत दी गई है।
काबुल में अमेरिकी दूतावास ने अपने वेबसाइट पर एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि ‘काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा के खतरे को देखते हुए हम उन्हें यहां ट्रैवल ना करने की एडवाइस देते हैं। अमेरिका के नागरिक जो Abbey, East, North या ministry of interior gates पर मौजूद हैं, वो वहां से जल्द से जल्द निकल जाएं।
काबुल में अमेरिकियों के लिए US एम्बेसी द्वारा जारी सावधानियां
– हर समय अपने आस-पास को लेकर अलर्ट रहें, खासकर भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक्टिव रहें।
– कर्फ्यू से संबंधित आवाजाही पर प्रतिबंध सहित स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।
– आपात स्थिति के लिए एक आकस्मिक योजना बनाएं और ट्रैवेलर्स चेकलिस्ट की समीक्षा करें।
– ताजा घटनाओं और सूचनाओं के लिए स्थानीय मीडिया पर नज रखें और नई जानकारी के आधार पर अपनी योजनाओं को बनाएं।
– फेसबुक और ट्विटर पर राज्य विभाग को फॉलो करें ताकि हर अपडेट मिलती रहे।