Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,759 नए मामले सामने आए,


  •  केरल में कोरोना की रफ्तार सबसे तेज, एक दिन में 30 हजारे से ज्यादा मामले देश में 24 घंटे में 46, 759 नए मामले, 509 लोगों की मौत शुक्रवार को देश में कुल 1 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया

दिल्ली : देश में कोरोना के मामले अभी भी चिंता का सबसे बड़ा कारण बने हुए हैं । ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी किए गए आकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 46,759 नए मामले सामने आए हैं जबकि 509 लोगों की इसी अवधि में मौत हो गई है । इस दौरान 31,374 मरीज कोरोना से ठीक भी हो गए हैं ।

जारी आकड़ों के अनुसार, नए मामलों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,26,49,947 पर पहुंच गया है । वहीं इस वक्त देश में एक्टिव मामले 3,59,775 हैं । देश में रिकवरी की संख्या भी बढ़कर 3,18,52,802 हो गई है । इसके साथ ही कुल मौतों का 4,37,370 हो गया है हैं. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी 62,29,89,134 हो गया है ।