खेल

चेन्नई पहुंची इंगलैंडकी टीम


चेन्नै (एजेन्सियां)। श्रीलंका को क्लीनस्वीप करने के बाद इंगलैंड की टीम बुधवार को भारत पहुंच गई। भारत और इंगलैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट चेन्नै में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच पांच फरवरी से खेला जाएगा। जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम और सपोर्ट स्टाफ सुबह चेन्नै पहुंचे। भारत पहुंचने के बाद इंगलैंड की टीम सीधे होटल चली गई जहां दोनों टीमों के लिए बायो बबल बनाया गया है। भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे कल रात ही यहां पहुंच गए जबकि चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत आज सुबह पहुंचे। टीम के कोच रवि शास्त्री मुंबई से यहां पहुंचे हैं। इंगलैंड क्रिकेट ने अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल से टीम के चेन्नै पहुंचने की वीडियो शेयर की है। कप्तान विराट कोहली बुधवार की शाम को पहुंचेंगे। दोनों टीमें होटल लीला पैलेस में रूकी हैं जहां बायो बबल बनाया गया है। टीमें छह दिन तक क्वारंटीन में रहने के बाद दो फरवरी से अभ्यास शुरू करेंगी। टीमों का कोरोना टेस्ट भी होगा। सीरीज का दूसरा टेस्ट १३ फरवरी से खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट डे नाइट होगा। सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट अहमदाबाद में खेले जाएंगे। भारतीय टीम ने हाल में ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की सीरीज में उसी की सरजमीं पर २-१ से पटखनी दी थी वहीं इंगलैंड की टीम श्रीलंका को २-० से हराकर भारत पहुंची है।