Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

तालिबान के हाल पर अफगानियों को छोड़ने वाले पूर्व राष्ट्रपति गनी का फिर आया बयान


  • तालिबानियों के हाल पर अफगानियों को छोड़कर देश से फरार होने वाले अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने एक बार फिर बयान जारी किया है। उन्होंने बयान में सफाई दी है कि आखिर वह अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश छोड़कर क्यों भाग गए। गनी ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि काबुल छोड़ना उनके जीवन का सबसे मुश्किल फैसला था, लेकिन देश के लोगों को बचाने और बंदूकों को शांत रखने के लिए यह जरूरी था। उन्होंने देश की जनता से माफी भी मांगी।

वहीं, अफगानिस्तान के टोलो न्यूज़ ने यह दावा किया है कि 15 अगस्त को काबुल छोड़ने से पहले पहले अशरफ गनी और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। टोलो न्यूज़ ने अमेरिकी विदेश मंत्री से बातचीत का एक वीडियो भी जारी किया है।

इस संबंध में टोलो न्यूज के पत्रकार लोतफुल्ला नजफिजादा ने ब्लिंकन से सवाल किया कि क्या आपने राष्ट्रपति अशरफ गनी को देश से भागने में मदद की? इस पर ब्लिंकन ने कहा कि अशरफ गनी ने देश छोड़ने से एक रात पहले कहा था कि वह आखिरी सांस तक देश के लिए लड़ने को तैयार हैं।