Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

इंडोनेशियाई जेल में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण अबतक 44 लोगो की मौत


  • इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के पास तांगेरांग की एक जेल में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। मंत्रालय की प्रवक्ता रीका अपरिंती ने गुरुवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, “गंभीर रूप से जलने के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद आज तीन लोगों की मौत हो गई।”वर्तमान में, पांच कैदियों का अभी एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से एक ने आग के बीच दो मीटर की ऊंचाई से कूदने के बाद अपना पैर तोड़ दिया।

भीड़भाड़ वाली जेल के ब्लॉक सी 2 में बुधवार को आग लग गई, जिसमें 600 लोगों की क्षमता वाले 2,072 कैदियों को रखा गया था। आग बंद हिरासत कक्षों में फैल गई और उसी दिन 41 लोगों की मौत हो गई, जिसमें दक्षिण अफ्रीका और पुर्तगाल के दो कैदी शामिल थे। गंभीर रूप से जलने के कारण चिकित्सकों को शवों की पहचान करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

कानून और मानवाधिकार मंत्री यासोना लॉउली ने कहा कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।