Latest News करियर

NEET Answer Key 2021: इस तारीख को जारी की जाएगी NEET 2021 आंसर-की,


NEET Final Answer Key 2021: एनटीए जल्द ही नीट 2021 प्रवेश परीक्षा की फाइनल आंसर-की अपनी आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी करेगा. संभावना है कि 25 सितंबर तक फाइनल आंसर-की जारी कर दी जाएगी.

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट NEET आंसर-की 2021 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 25 सितंबर2021 तक जारी किए जाने की संभावना है. हालांकि, कई कोचिंग संस्थानों ने टेंटेटिव आंसर-की जारी की है. छात्र अपने स्कोर को एनालाइज करने के लिए इन आंसर-की को देख सकते हैं. इस बीच देश भर में 16 लाख से ज्यादा छात्र नीट 2021 प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नीट 2021 की प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 12 सितंबर को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. नीट 2021 की प्रवेश परीक्षा में 200 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न शामिल थे, जिनमें से छात्रों को कोई भी 180 प्रश्नों को अटेम्पेट करना था.

उम्मीद है कि एनटीए जल्द ही नीट 2021 प्रवेश परीक्षा की फाइनल आंसर-की अपनी आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी करेगा. फाइनल आंसर-की उम्मीदवारों को उनका खुद का इवैल्यूएशन करने और NEET 2021 प्रवेश परीक्षा में प्राप्त होने वाले अंकों को जानने में मदद करेगी.

नीट आंसर-की 2021- स्कोर की गणना कैसे करें

    1. फर्स्ट फेज में, छात्रों को आंसर-की के साथ अपने उत्तरों का मिलान करना होगा.
    1. फिशियल की जारी होने के बाद, छात्र NEET OMR शीट पीडीएफ के साथ उनका मिलान कर सकते हैं.
    1. फिर अपना NEET स्कोर जानने के लिए सही और गलत रिस्पॉन्स की कैलकुलेशन करें.
    1. प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक आवंटित किए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक क काट लिया जाएगा.
  1. यदि किसी प्रश्न के लिए एक से ज्यादा उत्तर चिह्नित हैं, तो छात्र इसे अनुत्तरित मान सकते हैं इसमें शून्य मार्क मिलेगा.