चंदौली

चंदौली।यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे बेलगाम यात्री वाहन चालक


मुगलसराय। बेलगाम होते ऑटो रिक्शा चालकों को कब अपने स्पीड पर नियंत्रण रखने का पाठ पढ़ाया जाएगा इसकी प्रतीक्षा में नागरिकों का सब्र का बांध टूट रहा है। हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर एसपी व सीओ ने भी इन्हें पाठ पढ़ाकर जागरूक करने की बात कही है। लेकिन अब तक इन्हें किसी तरह की पाठशाला में भेजने या पाठ पढ़ाकर जागरूक करने की बात सामने नहीं आई है। फलस्वरूप प्रतिदिन छोटी बड़ी घटनाएं घटित हो रही हैं । नागरिकों का मानना है कि जब तक इन पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जायेगी यह बाज नहीं आयेंगे। और इसी तरह की नित्य घटनाएं घटित होती रहेंगी। जबकि अन्य महानगरों की भांति बाजार में चलने के लिए यहां सख्त आवश्यक दिशा निर्देश के साथ ही गति सीमा निर्धारित कर देनी चाहिए। एक बेलगाम आटो चालक ने बुधवार को भी ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर में घुस गया। जिससे एक यात्री की मौत हो गई। वही अब अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गई है । कारण कि वाहनों को स्कूल ले जाने के कड़े नियम कोविड पालन को लेकर बना दिए गए हैं ऐसे में वाहनों से बच्चों को भेजे जाने पर पहले से ज्यादा किराया देना पड़ेगा और वह भी महीने में आधे दिन का यदि साइकिल से भी बड़े बच्चों को भेजते हैं तो जब तक वह वापस घर नहीं आ जाते तब तक अभिभावक चिंतित होकर अपने कार्य को करने में लाचार व विवश होंगे । विदित हो कि लगभग दो दशक पहले ट्रकों का आवागमन दिन में भी बाजार में होता था जिसकी चपेट में एक स्कूल का छात्र आ गया इससे पहले भी दुर्घटनाएं घटित हुई थी लेकिन इस बार की घाटी घटना को गंभीरता से लिया गया और ट्रकों, ट्रैक्टरों का दिन में आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया इसी तरह के कड़े नियम ऑटो रिक्शा चालकों, टोटो चालकों पर बनाना पड़ेगा। वही नागरिकों का कहना है कि अधिकांश टोटो चलाने वाले अंडर ऐज दिखते हैं और लड़कपन में तेज चलाते हैं और किसी न किसी को चोटिल कर देते हैं जो मालिकों को बैठे बैठाये आर्थिक चोट देते हैं। नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक से गति सीमा निर्धारित करने व अंडर ऐज टोटा व आटो चलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।