Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

EPFO बता रहा है ऑनलाइन तरीके से EPF ट्रांसफर करना,


  • नई दिल्ली, । लगभग हर एक वेतनभोगी कर्मचारी की सैलरी का एक हिस्सा EPF के रूप में कटता है। नियोक्ता अपने कर्मचारी के PF खाते में सैलरी से कटने वाले हिस्से को जमा कराता है। लेकिन कभी कभी ऐसा भी देखने को मिलता है, कि नौकरी बदलने पर हमारा दूसरा PF अकाउंट खुलवाया जाता है और EPF की राशि उस नए अकाउंट में कंपनी के द्वारा जमा कराई जाती है। अगर आप अलग अलग PF अकाउंट में जमा राशि को एक ही PF अकाउंट में ट्रांसफर करना चाह रहे हैं, तो आप बेहद ही आसानी से ऑनलाइन तरीके से ऐसा कर सकते हैं। EPFO ने PF खाताधारकों की सुविधा के लिए अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए ऑनलाइन EPF ट्रांसफर प्रक्रिया का स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस को भी समझाया है। तो आइये जानते हैं इस पूरे प्रॉसेस के बारे में।

क्या है स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

ऑनलाइन तरीके से EPF ट्रांसफर के लिए सबसे पहले आपको यूनिफाइड मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा। इसके बाद अपने UAN और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करना होगा। इस स्टेप के बाद आपको ऑनलाइन सर्विस के ऑप्शन पर जाकर One Member-One EPF Account के विकल्प को चुनना होगा। इस प्रॉसेस के बाद आपको मौजूदा रोजगार से जुड़ी अपनी निजी जानकारियों और अपने PF अकाउंट को वेरिफाई करना होगा। जिसके बाद आपको Get Details के ऑप्शन पर जाना होगा जहां पर आपको आपकी पिछली नौकरी से जुड़ा PF अकाउंट का पूरा डिटेल दिखाई देगा।