Latest News पटना बिहार स्वास्थ्य

बिहार में पहली बार मिला बीए.12 वैरिएंट, ओमिक्रोन के बीए.2 वायरस से कई गुणा ज्‍यादा खतरनाक


पटना, । राजधानी पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (Indira Gandhi Institute of Medical Science) में कोरोना संक्रमितों के 13 सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रोन के नए वैरिएंट (Omicron Variant) की पुष्टि हुई है। लगभग दो माह पूर्व के सैंपल की लैब में 10 दिन पहले जीनोम सिक्वेंसिंग की गई। इमसें 12 सैंपल में बीएन.2 वायरस मिला। जबकि, एक सैंपल में बीए.12 वायरस मिला है।

 

बुधवार देर रात आई रिपोर्ट 

संस्थान की माइक्रोबायोलाजी विभागाध्यक्ष डा. नम्रता कुमारी ने बताया कि सभी रिपोर्ट बुधवार की देर रात आई हैं। बीए.12 की संक्रमण दर बीए.2 से अधिक है। हालांकि, उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट एक्सई और बीए.12 वैरिएंट को लेकर अधिक डाटा उपलब्ध नहीं है। कई देशों में बीए.12 पहले ही आ चुका है। बिहार में यह पहली बार मिला है। इस वैरिएंट को लेकर रिसर्च किया जा रहा है।