News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

J-K: किश्तवार में सुरक्षा बलों के विशेष दल ने मारा छापा, पूर्व आतंकवादी गिरफ्तार


  • नई दिल्ली। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले से एक पूर्व आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों के विशेष दल ने शुक्रवार को कुछ स्थानों पर छापेमारी की थी और उसी दौरान पूर्व आतंकवादी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अब्दुल गनी के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि गनी मारवाह थाने में दर्ज एक मामले में वांछित था। उसे किश्तवार की एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।

जम्मू सीमांत के जवानों का हौसला बढ़ाया
बता दें कि भारत के अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा कर रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान अपने कर्तव्यों को हर परिस्थिति में पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बातें बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने अपने जम्मू सीमांत के दौरे के दौरान तैनात जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कही।

उन्होंने अपने दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के आरएसपुरा और अरनिया सेक्टरों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। डीजी बीएसएफ के साथ एन एस जामवाल, आईजी बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर और अन्य अधिकारी थे। एन एस जामवाल, आईजी ने मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के तहत आरएस पुरा और अरनिया सीमा क्षेत्र के प्रबंधन की जटिलताओं के बारे में डीजी बीएसएफ को जानकारी दी। डीजी बीएसएफ ने बीएसएफ की समग्र तैनाती और वर्चस्व योजना की भी समीक्षा की। डीजी बीएसएफ ने ऐक नाला के महत्वपूर्ण क्षेत्रों, फल्कू नाला और आरएस पुरा और अरनिया सीमा क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों का दौरा किया और जमीन पर सेक्टर / यूनिट कमांडरों के साथ चर्चा की और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।