- ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम की विस्फोटक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) मंगलवार को खेले जाने वाले पहले वनडे से बाहर हो गई हैं. टीम के कोच रमेश पवार ने इसकी पुष्टि की और बताया कि हरमनप्रीत को अंगूठे में चोट लग गई थी. इसी वजह से पहले वह पहला वनडे नहीं खेलेंगी.
भारत को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज की शुरुआत पहले 19 सितंबर से होनी थी लेकिन फिर इस शेड्यूल में बदलाव किया गया था. यह सीरीज अब 21 सितंबर से शुरू हो रही है. भारत इस दौरे पर एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच भी खेलेगी. यह मैच ऐतिहासिक इसलिए होगा क्योंकि यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. भारती महिला टीम का यह पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. यह मैच 30 सितंबर से तीन अक्टूबर के बीच खेला जाएगा.
हरमनप्रीत कौर को अंगूठे में लगी चोट
भारतीय टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर की दौरे की सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल हैं. ऐसे में उनका होना टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. उन्होंने सीरीज से पहले खेले गए अभ्यास मैच में भी हिस्सा नहीं लिया था. टीम के कोच रमेश पवार का कहना है कि कुछ दिन पहले ही उन्हें अंगूठे में चोट लगी थी. वह अब तक पूरी तरह फिट नहीं है और इसी वजह से वह पहले मुकाबले में हिस्सा नहीं लेगी. उन्होंने आगे कहा कि उनके फिट होने की स्थिति में उन्हें आगे के मुकाबलों में मौका दिया जाएगा. हरमनप्रीत के अलावा टीम के अन्य सभी खिलाड़ी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे.