चहनियां। क्षेत्र के गंगा परिक्षेत्र में भारी मात्रा में राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन मछली दिखने को मिल रही है। बलुआ बाल्मीकि कुंड से लेकर टाण्डाकला तक ये मछलियां अंगड़ाईया लेते हुए दिख रही है। जो पानी के वातावरण को शुद्ध करने में सहायक होती है। वन विभाग के रेंजर ने इसे गंगा जल शुद्धिकरण के लिए शुभ संकेत माना है। गंगा में इधर कुछ दिनों से राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन मछलियां भी दिखने को मिल रही है। जिनका वजन एक कुन्तल से दो कुन्तल तक है। जो बाल्मीकि कुण्ड बलुआ से लेकर महुअर, हरधन जुड़ा बिजयी के पूरा, गणेश पूरा, सोनबरसा व टाण्डाकला घाट तक भारी मात्रा में दिखने को मिल रही है। डॉल्फिन मछली ज्यादा मात्रा में दिखने की सूचना पर पहुँचे वन विभाग के रेंजर खलीक अहमद ने आकलन किया। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया कि हमलोग गंगा के वातावरण को शुद्ध करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। किन्तु इतनी ज्यादा मात्रा में डॉल्फिन मछली हमलोगों के योजना में सहायक सिद्ध होंगे। डॉल्फिन गंगा में तो 10 वर्ष से है किंतु छोटी छोटी ही दिखने को मिलती थी। रेंजर खलीक अहमद ने बताया कि डॉल्फिन मछली क्षेत्र के गंगा नदी में कभी कभार एकाक दिख जाती थी। किन्तु इन दिनों ज्यादा मात्रा में मछली दिखने को मिल रही है । इन्हें राष्ट्रीय जलीय जीव का दर्जा दिया गया है । ये जहां ज्यादा मात्रा में रहती वहाँ का पानी शुद्ध हो जाता है । ये खुशी की बात है कि क्षेत्र में बड़ी-बड़ी डॉल्फिन मछलियां मिल रही है। बुधवार को नमामि गंगे योजना के अंतर्गत पर्यटक टीम सर्वे करने आ रही है।
Related Articles
चंदौली।भाजपा सरकार में जनजाति समाज का हो रहा विकास: विशेश्वर
Post Views: 619 चंदौली। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा की ओर से जनजाति धन्यवाद जनसभा का आयोजन रविवार को मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय जनजाति के राज्य मंत्री विशेश्वर टुडु ने किया साथ ही समाज के उत्थान के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे […]
चंदौली।न्याय आपके द्वार योजना के तहत १८ मामलों का निस्तारण
Post Views: 759 चंदौली। सरकार द्वारा चलाये जा रहे न्याय आपके द्वार योजना के तहत रविवार को सकलडीहा विकास खण्ड के विभिन्न गांव में जाकर ज्वाइंट मजिस्टे्रट प्रेम प्रकाश मीणा ने नवागंतुक प्रशिक्षु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन एवं राम्या के साथ गांव-गांव जाकर कुल १८ मामलों को निस्तारित किया। इस क्रम में सेरूहान खुर्द, रूपेठा, मनिहारा, […]
चंदौली। किसानों को कृषि से जुड़ी योजनाओं का पहुंचाए लाभ
Post Views: 284 चंदौली। जिला भूमि एवं जल संरक्षण मिशन समिति एवं कृषि विभाग व भूमि संरक्षण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ईशा दुहन ने कहा कि भूमि एवं जल संरक्षण का कार्य कृषि की बुनियादी आवश्यकता है। जनपद स्तरीय अधिकारी कृषि से जुड़े योजनाओं को आपसी सामंजस्य स्थापित कर अधिक […]