पीलीभीत(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के बाल विकास पुष्टाहार विभाग अमरिया तहसील क्षेत्र में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रताप राम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह महिला अस्पताल में वैक्सीन लगने के बाद शाम को घर आने पर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता, उनकी मौत हो गई। इस मामले में सीएमओ सीमा अग्रवाल के अनुसार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लंबे समय से हृदय रोग से पीडि़त थे। सुबह तड़के 4 से 5 बजे के करीब मृत कर्मी का पोस्टमार्टम उसके परिजनों की सहमति से कराया गया। सीएमओ ने मीडिया को बताया कि रिपोर्ट के अनुसार मृत कर्मी की मौत का कारण ह्रदय रोग बताया गया है। परिजनों के अनुसार मृतक का ह्रदय का 2007 में ऑपरेशन हुआ था। तब से उसको कोई भी परेशानी नहीं थी। पोस्टमाटर्म रिपोर्ट के अनुसार उसका हार्ट बढ़ा हुआ भी पाया गया। सीएमओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान दोनों ही को उन्होंने डीएम को तथा शासन को आज ही भेज दिया है। जिला प्रशासन के अनुसार पिथौरागढ़ में गांव किमटा गंगोलीघाट के निवासी प्रताप राम लंबे समय से पीलीभीत में कार्यरत हैं। वे बाल विकास विभाग अमरिया में पिछले 6 वर्ष से तैनात हैं। गुरुवार को उन्हें जिला महिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी। वैक्सीन लगने के बाद वे शाम को डयूटी खत्म होने पर अमरिया में अपने आवास पर पहुंचे। शाम को 5 बजे उनकी तबियत बिगड़ गई। उनके घर के आसपास के लोग वहां पहुंच गए पर जब तक उन्हें चिकित्सा सुविधा मिलती उनकी मौत हो गई। उन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Related Articles
उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में मतदान जारी, कोरोना के बीच भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी मुस्तैद
Post Views: 383 कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बीच यूपी में गांव की सरकार बनाने का जोश नजर आ रहा है। चौथे और अंतिम चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। 17 जिलों में शाम को छह बजे तक चलने वाले मतदान के लिए मतदाताओं के साथ पोलिंग पार्टियां […]
हाथरस गोलीकांड: पुलिस ने मुख्य आरोपी गौरव पर रखा एक लाख रुपए का इनाम,
Post Views: 596 हाथरस। 2018 में दर्ज छेड़छाड़ का मुकदमा वापस ना लेने पर 01 मई को खेत में आलू की खोदाई करवा रहे किसान अमरीश की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौरव सोंगरा उर्फ रुद्राक्ष पंडित के सिर पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित […]
Noida : लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने दो बच्चियों पर किया हमला
Post Views: 335 नोए़डा, सेक्टर- 168 के द गोल्डन पाल्म सोसायटी से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक पालतू कुत्ता जो बच्चियों को काटने की जुगत मैं हमला करते दिख रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस मुद्दे को लेकर सोसायटी के दो पक्षों में आपसी विवाद भी […]