चंदौली। देश में आयुष्मान भारत योजना के तीन वर्ष पूरे होने पर बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र में गोष्ठी का आयोजन किया गया। भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की चर्चा भी हुई। जिसका शुभारंभ सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की योजना देश के उन गरीबों के लिए है जिन का इलाज संभव नहीं था। इस योजना के लागू होते ही गरीबों का इलाज और आसान हो गया। जिसका लाभ आज देश के गरीब ले रहे हैं। सरकार की योजनाओं का पलीता स्वास्थ विभाग के अधिकारी लगा रहे हैं नहीं तो योजनाओं का सीधा लाभ जनता को मिलता। इससे जनहित का कार्य होता और सरकार की छवि भी अच्छी होती है लेकिन स्वास्थ्य महकमे में कुछ ऐसे कर्मचारी तैनात हैं जो ईमानदारी से काम नहीं कर रहे हैं ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सीएमओ को कई बार अवगत कराया गया लेकिन इस पर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। तत्काल इस पर अमल नहीं तो शिकायत आगे की जाएगी जिसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। इस अवसर पर सीडीओ अजितेंद्र कुमार, सीएमओ डा० वीपी द्विवेदी आदि रहे।