चंदौली

चंदौली। वनवासी महिलाओं ने बीडीओ का किया घेराव


चहनियां। क्षेत्र के बेलवानी गांव की बनवासी महिलाओं ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर गुरुवार को खण्ड विकास कार्यालय का घेराव किया। घेराव की सूचना पर पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी ने तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को समस्या का निदान करने का निर्देश दिया। शौचालय, आवास, बृद्धा, विधवा पेंशन, बस्ती की सफाई, मनरेगा के तहत काम सहित कई सुविधाओं का लाभ बेलवानी गांव के वनवासी बस्ती के लोगो को पूरी तरह से नही मिल पाया। कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार भी लगायी। आक्रोशित महिलायें गुरुवार को उपरोक्त पांच सूत्रीय मांग को लेकर खण्ड विकास कार्यालय का घेराव किया गया। जहां तत्काल मौके पर पहुंचकर कर खण्ड विकास अधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी ने मांग पत्र लेकर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। वहीं तुरन्त इन समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए सेक्रेटरी व मनरेगा हेड को बुलाकर मनरेगा मे कार्य निर्धारित करने के निर्देश दिये। वहीं समाज कल्याण योजना के तहत बृद्धा व विधवा पेंशन को आवेदन करने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया। इस दौरान शिवकुमार, राजेश, चमेली, राधिका, संजीरा, राखी, रजिया, हीरामनी, पुष्पा, चमेला, मंझारी, तेतरा, मुनिया, प्रेमा आदि दर्जनों महिलायें रही।